मणिकर्णिका का टीज़र हुआ रिलीज़, कंगना रनौत दमदार भुमिक में नजर आई

मणिकर्णिका का टीज़र हुआ रिलीज़, कंगना रनौत दमदार भुमिक में नजर आई

मणिकर्णिका का टीज़र हुआ रिलीज़, कंगना रनौत दमदार भुमिक में नजर आई

रानी लक्ष्मीबाई के जीवन पर बनी कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ झांसी का टीजर रिलीज हो गया हैं.

टीज़र में रानी लक्ष्मीबाई (कंगना) आजादी की लड़ाई के लिए अंग्रेजों के साथ साहस और वीरता से लडती नजर आ रही हैं.

बता दें, टीज़र में कंगना रनौत काफी दमदार अंदाज में नजर आईं हैं. कंगना घोड़े पर सवार तलवार हाथ में लिए नजर आ रही हैं. रानी लक्ष्मीबाई के जीवन पर बनी फिल्म में कंगना रनौत रानी लक्ष्मीबाई का किरदार निभाती नजर आने वाली हैं.

फिल्म 1857 में ब्रिटिश हूकूमत वाली ईस्ट इंडिया कंपनी के खिलाफ लड़ी गई लड़ाई और संघर्ष की कहानी है. कंगना ने फिल्म के लिए जमकर मेहनत की है. इसके लिए कंगना ने घुड़सवारी, तलवार बाजी भी सिखी है.

लक्ष्मीबाई के बचपन का नाम मणिकर्णिका था जिस पर कंगना रनौत की फिल्म का नाम रखा गया है. लेकिन मणिकर्णिका को प्यार से मनुबाई भी कहा जाता था. मनुबाई के पिता का नाम मोरोपंत तांबे था. मनु की मां के देहांत के बाद उनके पिता उन्हें पेशवा के दरबार में ले गए जहां सुदंर और चंचल मन वाली मनु ने सबका मन मोह लिया. मई 1842 में 8 साल की उम्र में ही मणिकर्णिका का विवाह झांसी के मराठा शासित महाराजा गंगाधर राव निवालकर के साथ हुआ जिसके बाद वह झांसी की रानी कहलाई गई.

फिल्म मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ झांसी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस से ठीक एक दिन पहले 25 जनवरी के सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

Leave a Comment

OPEN IN APP