आलोक नाथ ने विनता नंदा पर मानहानि के केस दर्ज कराया

आलोक नाथ ने विनता नंदा पर मानहानि के केस दर्ज कराया

आलोक नाथ ने विनता नंदा पर मानहानि के केस दर्ज कराया

सीनियर एक्टर आलोक नाथ ने प्रोडूसर और लेखिका विनता नंदा पर मानहानि के केस दर्ज कराया हैं.

हाल ही में, बॉलीवुड में “मी टू” कैंपेन शुरू हो गया हैं, जिसके चलते विनता नंदा ने संस्कारी बाबूजी यानी आलोक नाथ पर रेप का आरोप लगाया था. विनता ने सबसे पहले सोशल मीडिया पर अपनी कहानी बताई और उसके बाद प्रेस कांफेरेंस करके आलोक नाथ पर खासे इल्जाम लगाये.

बता दें विंता नंदा ने फेसबुक पर लंबा चौड़ा पोस्ट लिखते हुए अभिनेता पर मीटू इंडिया अभियान के तहत रेप के आरोप लगाए. जिसमें उन्होंने कहा कि तारा शो की एक्ट्रेस नवनीत निशान को भी उत्पीड़त किया था. इस बयान के बाद नवनीत निशान ने प्रतिक्रिया देते हुए विंता नंदा का समर्थन किया था.

इस विवाद को लेकर 1994 में प्रसारित होने वाले तारा सीरियल के एक्टर आलोक नाथ ने लेखिका के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज करवाया है.

बता दें हॉलीवुड से शुरू हुए सोशल मीडिया अभियान मी टू में कई अभिनेत्रियों से लेकर आम महिलाओं ने अपनी आपबीती को शेयर किया. भारत में इस सोशल मीडिया अभियान ने व्यापाक रूप ले लिया है. अभी तक कई दिग्गजों पर यौन शोषण व बदसलूकी के आरोप लग चुके हैं. इस लिस्ट में बॉलीवुड के दिग्गज फिल्म निर्माता सुभाष घई, साजिद खान, विकास बहल तक का नाम शामिल है.

Leave a Comment

OPEN IN APP