​दुनिया गाना रिलीज़ हुआ, कार्तिक आर्यन और कृति सेनन रोमांटिक अदांज में

​दुनिया गाना रिलीज़ हुआ, कार्तिक आर्यन और कृति सेनन रोमांटिक अदांज में

​दुनिया गाना रिलीज़ हुआ, कार्तिक आर्यन और कृति सेनन रोमांटिक अदांज में

कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की फिल्म लुका छुपी का नया गाना दुनिया रिलीज हो गया हैं. इस गाने में कार्तिक और कृति बेहद रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं.

लुका छिपी फिल्म का यह चौथा गाना रिलीज़ हुआ हैं, इससे पहले पोस्टर लगवा दो, लौंग इलायची, कोका कोला, फोटो सोंग रिलीज़ हो चुके हैं और सभी गाने हिट रहे हैं. दुनिया गाने को भी खूब पसंद किया जा रहा है. इस गाने को धवनी भानुशाली और अखिल ने गाया हैं.

फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज़ किया जा चुका है| दर्शकों ने इसे काफी पसंद किया| फिल्म की कहानी एक ऐसे कपल की है जो बिना शादी किए ही शादीशुदा कपल की तरह लिव इन रिलेशनशिप में रहता है, लेकिन मुसीबत तब खड़ी हो जाती है जब वह खुद ही अपने झूठ में फंसते हुए दिखते हैं|

फिल्म में पंकज त्रिपाठी, अपार्शक्ति खुराना, अलका अमिन भी नजर आयेगे. फिल्म को लक्षमन उतेकर ने डायरेक्ट किया हैं, और दिनेश विजान की मेंडोक फिल्म्स इस प्रोडूस कर रही हैं.

फिल्म 1 मार्च को रिलीज़ होगी|

Leave a Comment

OPEN IN APP