प्रियंका चोपड़ा और अक्षय कुमार ने पीरियड एंड ऑफ़ सेंटेंस टीम को ऑस्कर की बधाई दी

प्रियंका चोपड़ा और अक्षय कुमार ने पीरियड एंड ऑफ़ सेंटेंस टीम को ऑस्कर की बधाई दी

प्रियंका चोपड़ा और अक्षय कुमार ने पीरियड एंड ऑफ़ सेंटेंस टीम को ऑस्कर की बधाई दी

भारत में मेंसटूरल (मासिक धर्म) से जुड़ी वर्जनाओं पर आधारित फिल्म 'पीरियड एंड ऑफ सेंटेंस' ने 91वें अकादमी पुरस्कार समारोह में डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट सब्जेक्ट की श्रेणी में ऑस्कर अवॉर्ड 2019 हासिल किया है।

वही इस जीत पर प्रियंका चोपड़ा और अक्षय कुमार के साथ और बहुत सारे सेलिब्रिटीज ने सोशल मीडिया पर फिल्म की टीम को जीत की बधाई दी हैं.

प्रियंका चोपड़ा, जिन्होंने खुद इस बार ऑस्करस अटेंड किया हैं, उन्होंने ट्वीट कटे हुए लिखा, “शाम के सबसे खास पलों में से एक ... माहवारी के आसपास की वर्जनाओं पर आधारित फिल्म, बेस्ट डाक्यूमेंट्री शोर्ट! #पीरियडएंडऑफ़सेंटेंस की पूरी टीम, और मेरे निडर दोस्त गुनीत मोंगा को बधाई!! #ऑस्करस2019”

वही इसी विषय पर “पैडमेन” जैसी सुपरहिट फिल्म बना चुके अक्षय कुमार ने भी पूरी टीम को बधाई दी. उन्होंने लिखा, “ऑस्करस पर बड़ी जीत के लिए गुनीत मोंगा और #पीरियडएंडऑफ़सेंटेंस की पूरी टीम को बधाई! हमें इस विषय पर बात करने की जरूरत हैं, और यह जीत के योग्य हैं”

ग्रामीण परिवेश में महिलाओं के मासिक धर्म को लेकर ग्रामीण भारत की पृष्ठभूमि पर बनी फिल्म ‘पीरियड एंड ऑफ सेंटेंस' को भी ‘डॉक्यूमेंटरी शॉर्ट सब्जेक्ट' श्रेणी में रखा गया था। फिल्म का निर्देशन रायका जेताबची और निर्माण गुनीत मोंगा के सिख्या एंटरटेंनमेंट ने की है।

यह डॉक्यूमेंट्री ‘ऑकवुड स्कूल इन लॉस एंजिलिस' के छात्रों और उनकी शिक्षक मिलिसा बर्टन द्वारा शुरू किए गए ‘द पैड प्रोजेक्ट' का हिस्सा है।

Leave a Comment

OPEN IN APP